आज़ाद ही जिये हैं आज़ाद ही मरेंगे के नारे के साथ लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी भी यूपी चुनाव के मैदान में

लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद  के उत्तराधिकारी  पंडित सुजीत आजाद ने किया।

0
978

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । आरक्षण मुक्त , योग्यता आयुक्त भारत तथा मुफ्त शिक्षा व मुफ्त चिकित्सा एवं बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर नवगठित लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के कें कार्यालय का रविवार को गोमती नगर में उद्घाटन हुआ। लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद  के उत्तराधिकारी  पंडित सुजीत आजाद ने किया।

सुजीत आजाद ने वंदे मातरम, कर्तव्यधिकाररस्ते तथा इंकलाब जिंदाबाद एवं आजाद ही जिए हैं आजादी मरेंगे के जोरदार नारों के साथ युवाओं में जोश भरते हुए पार्टी पदाधिकारियों को लोकतंत्र की स्थापना के लिए लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के प्रति समर्पित होकर तन- मन- धन से जुटने का आह्वान किया और प्रदेश के सभी 75 जिलो की 403 सीटों पर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में उतरने का आशीर्वाद दिया।

लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकुमार बाजपेई के नेतृत्व में आज पार्टी की सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से पंडित महेंद्र तिवारी ‘पप्पू’  (परशुराम सेना) , गोवर्धन लाल अवस्थी, संदीप तिवारी, वैभव शुक्ला, शुभम शुक्ला, महेंद्र कुमार अवस्थी, अनुराग बाजपाई’ अनु ‘मोहम्मद शाह हसन उर्फ आजाद, विजय उपाध्याय’ पिंकू’, राहुल तिवारी, सुनील पांडे ,गौतम मिश्रा, अंकित दीक्षित ,अंकित शुक्ला, प्रदीप पांडे, दीपक शुक्ला पंडित पुणेरी पांडे, तत्सत पांडे, जुनेद ,आशीष यादव सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY