प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जेपी मोर्गन इंटरनेशनल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। 2007 के बाद ये मीटिंग पहली बार भारत में हो रही है। इसमें आए विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने काउंसिल मीट के दौरान 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर चर्चा की। इस मीटिंग में देश और विदेश के बड़े उद्योगपति और बड़े नेता शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, देश के शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस, हेनरी किसिंजर, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री रॉबर्ट गेट्स, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड प्रमुख थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर, कोंडोलीजा राइस, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम जॉन हावर्ड के साथ अपनी फोटो पोस्ट की। इसमें दुनिया के इन नेताओं के साथ पीएम मोदी की बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, डॉ। हेनरी किसिंजर से मिलकर खुश हूं। उनका अपने देश की राजनीति और डिप्लोमेसी में बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काउंसिल की मीटिंग के दौरान अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा, हमारी सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों की पहुंच में लाना और क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश्य है।