वापस आया रिलायंस जियो फाइबर का प्रिव्यू ऑफर, मिलेगी तीन महीने तक फ्री सर्विस

पहले  कहा जा रहा था कि कंपनी जियो फाइबर के साथ फ्री टीवी सर्विस भी देगी, लेकिन लॉन्च पर ग्राहकों को पता चला कि टीवी देखने के लिए उन्हें लोकल केबल कनेक्शन भी लेना होगा।

0
772

जियो फाइबर को कमर्शली लॉन्च हुए एक महीना हो चुका है। जियो फाइबर कनेक्शन के साथ कंपनी यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ ही कई अडवांस सर्विस दे रही है।पहले  कहा जा रहा था कि कंपनी जियो फाइबर के साथ फ्री टीवी सर्विस भी देगी, लेकिन लॉन्च पर ग्राहकों को पता चला कि टीवी देखने के लिए उन्हें लोकल केबल कनेक्शन भी लेना होगा।

जियो फाइबर के साथ कंपनी सब्सक्राइबर्स को फ्री में सेट-टॉप-बॉक्स दे रही है। सेट-टॉप बॉक्स को वेलकम ऑफर के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, रिलायंस जियो फाइबर को लेकर अब जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक कंपनी ने फिर से ग्राहकों को प्रिव्यू ऑफर देना शुरू कर दिया है।


प्रिव्यू ऑफर में जियो फाइबर कनेक्शन के साथ एक्स्ट्रा डेटा कूपन, फ्री इंस्टॉलेशन चार्ज जैसे कई अन्य बेनिफिट मिलेंगे। इस ऑफर का पता तब चला जब कुछ ग्राहकों ने बताया कि उन्हें जियो के कर्मचारी प्रिव्यू ऑफर के साथ जियो फाइबर कनेक्शन दे रहे हैं। 

LEAVE A REPLY