लखनऊ / यरूशलम / ग़ाज़ा। पिछले दो हफ्ते से इजरायल फिलीस्तीन के बीच जारी खूनी जंग ने दुनिया को हिला कर रख दिया है, इस बीच फीलिस्तीन के ग़ाज़ा पट्टी की 10 साल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें बच्ची रोते हुए दुनिया के सामने बड़े सवाल उठा रही है इस बच्चे की वीडियो ऐसे वक्त में सामने आई है जब इजराइल औ फीलिस्तीन की धरती इंसानी खून से सनी हुई है बिल्डिंग्स औंधे मुंह जमीन पर गिरी पड़ी हैं चारों तरफ मुर्दा विरानी छाई हुई है।
यह बच्ची जिस तरह अपनी बेबसी बता रही है वे पूरी दुनिया के लिए सोचने वाली बात है। वो बोल रही है, मैं नहीं जानती हूँ कि मैं क्या करूं ? ट्विटर पर इस वीडियो को बैरी Barry Malone(a Malone Barry नाम की यूज़र ने शेयर किया है इस वीडियो में Nadine Abdel Taif नाम की बच्ची बोल रही है मैं बहुत परेशान हूं मुझे नहीं पता है कि मुझे क्या करना चाहिए मैं कुछ नहीं कर सकती।
वो फीलिस्तीनी बच्ची जमींदोज बिल्डिंग्स की ओर इशारा करते हुए बोल रही है आप यह देख रहे हो, आप मुझसे क्या करने की उम्मीद करते हैं? मैं इसे कैसे ठीक करूं, मैं सिर्फ 10 साल की हूं। मैं इससे और ज्यादा नहीं जूझ सकती।
इसराइल जहां आत्म रक्षा में लगातार फिलिस्तीन के चरमपंथी गुट हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है वही फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी संगठन हमास इजराइली हमलो का पूरी ताकत से जवाब देने की कोशिश कर रहा है इस कारण यहां युद्ध जैसे हालात बन गए हैं ।
इधर देश विदेश में कई बॉलीवुड हॉलीवुड ऐक्टर्स के बयानों के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़़ी है गौहर खान ने खुलकर फिलिस्तीन के प्रति सपोर्ट दिखाया है और उन्होंने लोगों से इजराइल बेस्ट प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने को भी कहा है।
Kya ho rha hai