किसने कहा! संघ वालों, अब तो तिरंगे को अपना लो

0
198

लखनऊ / दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगे के अभियान पर भारतीय जनता पार्टी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कटाक्ष करते हुए कॉग्रेस ने कहा है, “संघ वालों, अब तो तिरंगे को अपना लो”। अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को अपने ट्विट मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है। “संघ वालों, अब तो तिरंगे को अपना लो” ।

आपको बताते चलें कि कांग्रेस ने हर घर तिरंगा के अभियान के जवाब में अब एक नए अभियान की शुरूआत की है जिसमें उन्होंने तिरंगे के साथ देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर बनाया है।

15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हाथ में तिरंगा लिए जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर को अपनी डीपी पर लगाने की शुरूआत कर दी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदल कर राष्ट्रीय झंडा तिरंगा लिए जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर लगाकर इसकी शुरूआत की है, तो वहीं राहुल व प्रियंका गांधी सहित अन्य कॉग्रेसी नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदल दी है।

राहुल गाँधी ने तिरंगा लिए नेहरू की तस्वीर अपनी प्रोफाइल पिक के रूप में साझा करते हुए लिखा है।.

“देश की शान है, हमारा तिरंगा

हर हिंदुस्तानी के दिल में है, हमारा तिरंगा.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा है,

“वर्ष 1929 के लाहौर अधिवेशन में रावी नदी के तट पर झंडा फहराते हुए पंडित नेहरू ने कहा था।

” एक बार फिर आपको याद रखना है कि अब यह झंडा फहरा दिया गया है। जब तक एक भी हिंदुस्तानी मर्द, औरत, बच्चा जिंदा है, यह तिरंगा झुकना नहीं चाहिए। देशवासियों ने ऐसा ही किया।”

जयराम रमेश ने लिखा है कि हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता पंडित नेहरू की डीपी लगा रहे हैं। लेकिन लगता है प्रधानमंत्री मोदी का संदेश उनके परिवार तक ही नहीं पहुंचा है । जिन्होंने 52 सालों तक नागपुर में अपने हेड क्वार्टर में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया, उन्होंने संघ से सवाल किया, क्या वे प्रधानमंत्री मोदी की बात मानेंगे?”

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्विट कर लिखा है,

“जिनका आज़ादी में कोई योगदान नहीं

उनके दिल में तिरंगे का कोई सम्मान नहीं।”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दो अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या तिरंगे को सोशल मीडिया प्रोफाइल में लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को एक जन आंदोलन में बदलने का आह्वान किया था।

2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाया जिसके बाद भाजपा के नेताओं और मंत्रियों ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगा लिया।

आपको बताते चलें कि देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत की है।

वही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आरंभ किया है जो पूरे देश में 11 से 17 अगस्त के बीच मनाया जाएगा। हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मुख्य अभियान 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा।

दिल्ली ब्यूरो के इनपुट के साथ लखनऊ से जितेन्द्र और प्रिंस के साथ मैं विकास।

LEAVE A REPLY