फिल्म आई एम शावेज़ कटघरे में! जिसकी कहानी है उसी ने कहा फिल्म के जरिये मेरे कैरेक्टर पर हमला किया जा रहा

हाल में ही आई एम शावेज नाम की फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था लांच कहा गया था फिल्म शावेज की जिंदगी पर आधारित है जबकि शावेज की पहली पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना हजरतगंज में फिल्म में उस को बदनाम करने को लेकर तहरीर दी है ।

0
752

लखनऊ / मुंबई । तीन तलाक की विभीषिका पर बनी फिल्म आई एम शावेज़ मुश्किलों में फंस गई है शावेज की तीन तलाक पीड़िता पत्नी ने शावेज पर गंभीर आरोप लगाये हैं।

पहले भी पत्नी ने शावेज पर गम्भीर आरोप लगाते हुए गोमती नगर थाने में  एफ आई आर दर्ज कराई थी शावेज की पहली पत्नी का कहना है कि दो बेटियां हो जाने के बाद शावेज़ ने दूसरी शादी की जबकि उसके ससुर उसके साथ अनैतिक कार्य करते थे जब मैं इसकी शिकायत शावेज से करती थी तो मुझे प्रताड़ित किया जाता था और शारीरिक रूप से हमला किया जाता था।

आपको बताते चलें कि प्रताड़ित पत्नी ने पति शावेज पर मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक उत्पीड़न के साथ दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शावेज को जेल भेजा था। पत्नी का कहना है कि जेल से आने के बाद मुझे बदनाम करने के लिए   फिल्म बनाई जा रही है।

हाल में ही आई एम शावेज नाम की फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था लांच कहा गया था फिल्म शावेज की जिंदगी पर आधारित है जबकि शावेज की पहली पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना हजरतगंज में फिल्म में उस को बदनाम करने को लेकर तहरीर दी है ।मालूम हो कि शावेज ने अपनी पत्नी को  तीन तलाक दिया था शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना यासूब अब्बास ने भी इस मामले में बयान जारी करते हुए तीन तलाक को गलत बताया था ।

LEAVE A REPLY