थैंक्यू सरकार जी, माना तो कि पत्रकार भी बीमार पड़ते हैं उन्हें भी इलाज की जरूरत है!

आपको बता दें कि इस योजना में सरकार का 55 लाख से ज्यादा का बजट हर बरस खर्च होगा। ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य सुरक्षा की मांग राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति और अन्य संघों ने अनेक बार उठाया था। 

0
573

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित मांग मान ली है सामजिक और स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा का लाभ पत्रकारों और परिजनों को मिल सकेगा। सरकार ने  मंगलवार को  शासनादेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना तहत लाभ देने का निर्णय लिया।

प्रदेश के पांच हजार मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लाभ पहुंचाने का राजाज्ञा जारी कर दिया। इस योजना में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का इलाज किसी भी मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके परिजनों को मिलेगा,  सरकारी या निजी किसी भी अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा मौजूद है। इसका शासनादेश मंगलवार को अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जारी कर दिया।

सूचना अनुभव-1 से जारी इस शासनादेश के अनुपालन के लिए सूचना निदेशक को आदेश भेज दिया गया है। इस आदेश के क्रम में उपनिदेशक स्तर का अधिकारी इस योजना के संचालन के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। जो सभी 5 हजार मान्यता प्राप्त जनपद और राज्य मुख्यालय के पत्रकारों और उनके परिजनों का डाटा तैयार कर संबंधित विभाग को हर बरस भेजेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले पर न्यूज डॉन के रिपोर्टर्स प्रिंस और विकास टम्टा से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं नवभारत जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष शिवकृपाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया एवं पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना में पत्रकारों के परिजनों को भी शामिल कर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

आपको बता दें कि इस योजना में सरकार का 55 लाख से ज्यादा का बजट हर बरस खर्च होगा। ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य सुरक्षा की मांग राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति और अन्य संघों ने अनेक बार उठाया था।

LEAVE A REPLY