बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय : चांसलर ने प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय को वाइस चांसलर नियुक्त किया

अभी तक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज प्रोफेसर समशेर को दिया गया था । वह एचबीटीयू कानपुर के कुलपति हैं। प्रोफेसर जेवी वैशंपायन के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर राजभवन ने अगले कुलपति की नियुक्ति और अग्रिम आदेशों तक प्रोफेसर समशेर को बीयू कुलपति का चार्ज दे दिया था। 

0
655

लखनऊ / भोपाल । राजीव गांधी प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के निदेशक प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति बनाये गये हैं।

उत्तर प्रदेश की की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों  की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजीव गांधी प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के निदेशक प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी का कुलपति नियुक्त किया है।


आपको बता दें कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज प्रोफेसर समशेर को दिया गया था । वह एचबीटीयू कानपुर के कुलपति हैं। प्रोफेसर जेवी वैशंपायन के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर राजभवन ने अगले कुलपति की नियुक्ति और अग्रिम आदेशों तक प्रोफेसर समशेर को बीयू कुलपति का चार्ज दे दिया था।

LEAVE A REPLY