नई शिक्षा नीति से देश आत्मनिर्भर बनेगा : Governor of UP

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को द एसोसिएटेड चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज आफ इण्डिया (एसोचैम), नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया।

0
1902

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को द एसोसिएटेड चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज आफ इण्डिया (एसोचैम), नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में देश को ताकतवर बनाने, विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने, नागरिकों को और सशक्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा नये अवसर बनाने पर जोर दिया गया है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। यह शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

गौरतलब है कि मैडम गवर्नर उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की चांसलर भी हैं। 

LEAVE A REPLY