गवर्नर बोलीं, जनता ने सुशासन, राष्ट्रवाद और विकास पर विश्वास किया और पुनः मेरी सरकार को आशीर्वाद दिया

श्रीमती पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि विधानमंडल के सदस्यगण जनता की सेवा में समर्पित रह कर उनके कल्याण के लिए सार्थक पहल करेंगे और प्रधानमंत्री के मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के साथ जन आकांक्षाओं को पूरा करने में अपना योगदान देंगे साथ ही साथ सदन की गरिमा व पवित्रता बनाए रखेंगे।

0
425

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ने सोमवार को प्रदेश की विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों को संयुक्त सदन में सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में प्रदेश में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया। अपने उद्बोधन में योजनावार विकास कार्यों की जानकारी दी और तथ्यपरक आंकड़ों को भी बताया।

सूबे की गवर्नर ने सदन में विधान मण्डल के समवेत सदनों के प्रथम अधिवेशन की बधाई के साथ सामान्य निर्वाचन -2022 के शांतिपूर्वक सम्पन्न होने की सबको बधाई दी। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने राष्ट्रवाद, सुशासन सुरक्षा तथा विकास पर विश्वास व्यक्त किया और मेरी सरकार को पुनः सेवा का अवसर दिया। यह अवसर किसी सरकार को 37 वर्ष बाद प्राप्त हुआ है, जो यह सिद्ध करता है कि सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी है।

श्रीमती पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि विधानमंडल के सदस्यगण जनता की सेवा में समर्पित रह कर उनके कल्याण के लिए सार्थक पहल करेंगे और प्रधानमंत्री के मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के साथ जन आकांक्षाओं को पूरा करने में अपना योगदान देंगे साथ ही साथ सदन की गरिमा व पवित्रता बनाए रखेंगे।

LEAVE A REPLY