लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन स्थित प्रज्ञा कक्ष से इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी नई दिल्ली की वार्षिक बैठक में ऑनलाइन भाग लिया । बैठक में बतौर अध्यक्ष इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश, राज्य शाखा सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश है, यहां रेडक्रास सोसाइटी की योजनाओं के समुचित संचालन के लिए केन्द्र से समुचित बजट की आवश्यकता है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि पहले से संचालित कुछ योजनाओं के बजट प्राप्ति की अपेक्षा को भी बैठक में अवगत कराया। विभिन्न विभागों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में टी.बी. उन्मूलन, पोषण मिशन के कार्य, रक्त संग्रहण तथा प्लाज्मा संग्रहण की दिशा में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में विश्वविद्यालयों को रक्त-दान और प्लाज्मा दान के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कराने के कार्य से जोड़कर बड़े स्तर पर ये कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने रक्त संग्रहण ( Blood Collection) को एक बड़ी आवश्यकता बताते हुए कहा कि प्रदेश में रेडक्रास सोसाइटी के ब्लड बैंक की आवश्यकता को भी महत्वपूर्ण बताया। बैठक में टी.बी. उन्मूलन के लिए किये जा रहे कार्यों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश से टी.बी. उन्मूलन के लिए टी.बी. रोगियों को उनके स्वस्थ होने तक पोषण और चिकित्सा की समुचित देखभाल के लिए सक्षम संस्थाओं, इकाइयों, महानुभावों अधिकारियों द्वारा गोद लेने की परम्परा प्रदेश से क्षय रोग उन्मूलन तक जारी रहेगी।
बैठक में इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, नई दिल्ली के अध्यक्ष राष्ट्रपति महोदय के प्रतिनिधि के तौर पर अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 मनसुख मंडाविया ने उत्तर प्रदेश में क्षय रोग उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान को पूरे देश के लिए अनुकरणीय बताया।