Google ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किए नए फीचर्स, सुंदर पिचाई ने किया ट्वीट

यूजर्स बिना अपनी लोकेशन मैप में सेव किए हुए गूगल मैप्स यूज कर सकते हैं। इसके तहत मैप्स यूज करने पर सर्च और लोकेशन हिस्ट्री नहीं दिखेगी।

0
463

गूगल ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़े कुछ फीचर्स जारी किए हैं। इन फीचर्स में ऑटो डिलीट, मैप्स में इन्कॉन्गिटो और पासवर्ड चेकअप टूल शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में ऐलान पहले ही किया था, लेकिन अब इसे जारी किया जा रहा है। मई में कंपनी ने I/O डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि मैप्स में भी इनकॉग्निटो मोड दिया जा रहा है।

गूगल क्रोम में काफी समय से Incognito मोड दिया जाता रहा है। इस मोड में ब्राउजिंग करने पर हिस्ट्री आपके सिस्टम में सेव नहीं होती है, लेकिन गूगल के सर्वर पर रहती है। अब इसी तरह गूगल मैप्स में Incognito मोड दिया जाएगा। इसके तहत यूजर्स बिना अपनी लोकेशन मैप में सेव किए हुए गूगल मैप्स यूज कर सकते हैं। इसके तहत मैप्स यूज करने पर सर्च और लोकेशन हिस्ट्री नहीं दिखेगी।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का ट्वीट

Google Maps में Incognito का फीचर यूजर प्रोफाइल फोटो के बगल में मेन मेन्यू से यूज किया जा सकता है। ये अपडेट अक्टूबर यानी इसी महीने से एंड्रॉयड यूजर्स क लिए आएगा और इसके बाद आईफोन यूजर्स को इसका अपडेट मिलेगा। 

LEAVE A REPLY