जिस ने यूपी को गीत संगीत का नया अंदाज दिया उसका जन्मदिन खामोशी से गुजर गया!

दूरदर्शन केेन्द्र लखनऊ के ऐंकर  और एफएम रेनबो के आर जे अब्राहम मिएराज ने ऐसे ही खूबसूरत पलों के लिए पूर्व समाचार वाचिका निर्मला कुमारी से बात की।

0
1024

लखनऊ । कोविड 19 की खामोशियों के बीच यूपी के पहले एफ़ एम रेडियो स्टेशन (100.7 एफ़ एम रेनबो ने अपनी बीसवीं सालगिरह आन एयर मनाई । वर्ष 2000 से शुरू हुए गीत- संगीत ,चटपटी बातों और मुलाक़ातों के सुनहरे इस सफ़र के लिए तमाम एंकर्स ने अपने श्रोताओं से मिले बेहिसाब मोहब्बतों और प्यार दुलार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि, आप हैं तो हम हैं।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आकाशवाणी के एफ0एम0 रेनबो प्रसारण सेवा की शुरुआत 20 अगस्त 2000को हुई थी । उन दिनों इस केन्द्र के निदेशक डा0 सतीश कुमार ग्रोवर थे और अधीक्षण अभियन्ता डा0 एस0 एम0 प्रधान थे । भारत रत्न उस्ताद बिसमिल्ला खां और उनके साथियों ने उदघाटन दिवस की संध्या पर शहनाई वादन करके इसकी शुरुआत की थी ।

उद्घाटन समारोह के लिए 10किलोवाट हैरिस ट्रांसमीटर स्टूडियो परिसर में ही लगाया गया था जिससे लखनऊ और आसपास के लगभग 60 किलोमीटर क्षेत्र के श्रोताओं को इसका लाभ मिलना शुरु हुआ था । स्वस्थ मनोरंजन और जानकारियां देने वाले युवाओं के इस प्रिय चैनल की आवृत्ति 100.7 मेगाहर्ट्ज है ।इसका प्रसारण सुबह 5 बज कर 55 मिनट पर मंगल ध्वनि से शुरू हो कर  रात के 12 बजे जय हिंद पर अगली सुबह तक के लिए विराम पाता है। 

दूरदर्शन की पूर्व समाचार वाचिका श्रीमती निर्मला कुमारी एफ एम रेनबो के बारे में कहती हैं ओल्ड इज़ गोल्ड । उनका कहना है बीते हुए स्वर्णिम दिन हालांकि वापस नहीं आया करते हैं लेकिन उनकी सचित्र यादें मन को बेहद सुकून दिया करती हैं। दूरदर्शन केेन्द्र लखनऊ के ऐंकर  और एफएम रेनबो के आर जे अब्राहम मिएराज ने एफ एम रेनबो के खूबसूरत पलों को श्रोताओं से रुबरु कराने के लिए पूर्व समाचार वाचिका निर्मला कुमारी से बात की।

निर्मला कुमारी ने शिद्दत से याद करते हुए बताया कि आप सबको याद होगा कि देश में पहले सिर्फ़ दिल्ली और बंबई में ही मुख्य दूरदर्शन केंद्र थे । उसके बाद कलकत्ता, मद्रास और लखनऊ में दूरदर्शन के केन्द्र खुले । फिर एक समय ऐसा आया जब सही प्रसारण के लिए हर दिन प्रदेश में एक LPT यानी Low power transmitter खुलने लगा और उनको मुख्य केंद्र से जोड़ा जाने लगा । VIPs द्वारा बड़े बड़े रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उस LPT का उद्घाटन हुआ करता था। भागदौड़, उत्साह, कलाकारों का साथ,शरारतें, thrill और अजीबोग़रीब fun…. ऐसे में मुझे भी कानपुर, इटावा, सुल्तानपुर, बलिया और इलाहाबाद में कार्यक्रम संचालन का मौक़ा मिला। 

LEAVE A REPLY