दो लड़कियाँ : फेसबुक की दोस्ती बदलने चली रिश्तेदारी में, लेकिन गंवा बैठी जान

सोनिया 4 अक्टूबर को बिना बताए घर से चली गई थी अब जब सोनिया के पिता  उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद थाना सिहावा पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवती बदहवास हालत में जंगल में है जिस पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया

1
559

लखनऊ / सहारनपुर: । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना नागल इलाके के गांव नैनसोब निवासी एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। युवती को छत्तीसगढ़ बुलाकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने युवती के शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। स्थानीय हिंदू संगठन के लोगों ने गांव नैनसोब पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

बता दें कि थाना नागल इलाके के गांव नैनसोब निवासी मनीराम त्यागी की 25 वर्षीय पुत्री सोनिया उर्फ लक्की त्यागी 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी गत 21 अक्टूबर को पिता मनीराम ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन 22 अक्टूबर को थाना नागल पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को सूचना दी गई थी की तुम्हारी बेटी की मौत छत्तीसगढ़ के जिला धमतरी के थाना सिहावा क्षेत्र में हो गई है। सूचना मिलते ही परिजन छत्तीसगढ़ रवाना हो गए और शव को लेकर गांव नैनसोब पहुंचे।

मृतका के पिता मनीराम ने बताया कि उनकी बेटी सोनिया की फेसबुक पर मेघना नाम की युवती से दोस्ती हो गई थी और सोनिया ने अपने बड़े भाई संदीप की शादी कराने की बात मेघना से की थी जिस पर मेघना ने उसके भाई को पसंद करते हुए अपनी शादी करने की सहमति देते हुए सोनिया से कहा कि तुम छत्तीसगढ़ आ जाओ और मुझे अपने साथ लेकर चले जाना।

सोनिया 4 अक्टूबर को बिना बताए घर से चली गई थी अब जब सोनिया के पिता  उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद थाना सिहावा पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवती बदहवास हालत में जंगल में है जिस पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही सोनिया की मौत हो गई।

पुलिस ने परिजनों को बताया कि हमने उसके पास से मिले कागजात से उसकी शिनाख्त की है युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था वहीं परिजनों का कहना है कि सोनिया की हत्या की गई है।

वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट व अखिल भारत महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगी जयनाथ ने गांव नैनसोब पहुंच कर शोक व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दी और घटना की जानकारी लेते हुए मृतक सोनिया के परिजनों को न्याय दिलाने और उसके हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।

एसपी देहात अतुल शर्मा ने कहा कि युवती की गुमशुदगी का मामला तीन दिन पहले नागल थाने में दर्ज हुआ था युवती की मौत दूसरे राज्य में हुई है युवती का पीएम भी वही किया गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY