नहीं दिखा ईद का चांद , 3 मई को मनाई जायेगी ईद

आपको बताते चलें कि देश के अलग अलग चांद कमेटियों की तरफ से ईद के चांद की रिपोर्टों का इंतजार है

0
570

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । मरक़ज़ी चांद कमेटी के अध्यक्ष एवं शहर क़ाज़ी मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगीमहली ने रविवार की शाम ऐलान किया कि आज ईद का चांद नहीं दिखा इसलिए सोमवार को रमज़ान का आखिरी रोज़ा रखा जायेगा। ईद उल फ़ित्र मंगलवार  ( 3 मई ) को मनाई जायेगी। यह जानकारी मरक़ज़ी चांद कमेटी के सचिव नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने एक प्रेस नोट जारी कर दी।

आपको बता दें कि ईद उल फ़ित्र का त्योहार रमज़ान महीने के 29 या 30 रोज़ों के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाई जाती है।

आपको बताते चलें कि देश के अलग अलग चांद कमेटियों की तरफ से ईद के चांद की रिपोर्टों का इंतजार है कभी-कभी ये भी देखने में आया है कि मौसम की खराबी या चांद देखने वाले टेलीस्कोप की तकनीकी खराबी के कारण चांद नहीं दिखा इस वजह से  आधी रात को चांद का ऐलान हुआ है और लोग आनन फानन में ईद की तैयारियों के लिए बाजारों में उमड़ पड़े हैं।

LEAVE A REPLY