लखनऊ / मुंबई। भारत एक तरफ कोरोना वायरस के दूसरी लहर से घिरा हुआ है तो दूसरी तरफ taute तूफान ने देश में तबाही मचा रखी है। इस तूफान ने महाराष्ट्र गोवा गुजरात में दस्तक दे दी है कई लोगों की इस तूफान ने जान ली है और कई जगह पेड़ टूटकर गिरे हुए हैं देश इस समय संकटों से घिरा हुआ है फिर भी जिंदगी चल रही है।
इसी बीच छोटे पर्दे की मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टूटे हुए पेड़ के बीच बारिश में भीगते हुए पॉज के फोटो शेयर किये है, सोशल मीडिया यूजर तेजी से दीपिका की इस फोटो को ट्रोल कर रहे हैं दीपिका सिंह ने इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन के साथ एक अहम मैसेज दीया है “आप तूफान को शान्त नहीं कर सकते हैं तो इसे ट्राई करना बंद कर दें आप खुद को शांत करने की कोशिश करें प्रकृति से प्यार करें और उसके मूड को सहन करने की कोशिश करें क्योंकि तूफान एक दिन चला जाएगा।
पोस्ट में लिखा है कि यह पेड़ मेरे घर के बाहर गिरा है और इसने किसी को चोट नहीं पहुंचाई है अपने दरवाजे से तो इसे दूर नहीं कर सकती एकदम, लेकिन रोहित और मैंने इसके साथ कुछ तस्वीरें लेने की कोशिश जरूर की है जिस से तोक्ते तूफान को हम याद रख सके। “इस फोटो में दीपिका ने पिंक रंग की स्क्रिप्ट ड्रेस पहनी हुई है दीपिका फोटो में काफी रिफ्रेशिंग नजर आ रही है।
आपको बताते चलें कि दीपिका स्टार प्लस के” दिया और बाती”” हम” सीरियल की लीड एक्ट्रेस रह चुकी है घर-घर में दीपिका संध्या नाम से मशहूर है दीपिका ने डांस वीडियो भी शेयर किया है उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “बोला था ना जिंदगी तूफान के खत्म होने का इंतजार करने के लिए नहीं है बल्कि बारिश में डांस सीखने के लिए है “
सोशल मीडिया पर उनकी वीडियोस और फोटोस को जमके टोल किया जा रहा है एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह से वीडियोस प्रमोट मत करो बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है कई यूजर ने रिप्लाई किया है कि इस तूफान में कई लोग मर रहे हैं और आप जैसे लोग एंजॉय कर रहे हैं सोशल मीडिया पर दीपिका सिंह काफी एक्टिव रहती है उनके करीब 2 मिलीयन फॉलोअर्स है।
Congrats Reporter of DON, Good use of social media
Good content
Good report