अटकलें तेज हो गयी हैं कि अगर अखिलेश यादव नई पार्टी बनाते हैं तो राहुल गाँधी उनका साथ दे सकते हैं| जब प्रदेश में बड़ी पार्टियों के बड़े नेता पार्टी बदल रहे हैं और राजनीतिक एजेंडा बदलने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं| ऐसे में सपा में जारी फूट दूसरी पार्टियों को इस समबन्ध में राजनीतिक समीकरण तैयार करने का मौका दे रही है| गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश में हुई कांग्रेस की एक बड़ी मीटिंग में ये चर्चा हुई है कि यदि अखिलेश कोई नया मोर्चा बनाते हैं तो राहुल गांधी उनका साथ दे सकते हैं| सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग के दौरान प्रियंका गाँधी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद थे|