CSJM कानपुर विवि से पीएचडी भी कीजिये और स्कॉलरशिप भी लीजिये

राधाकृष्णन छात्रवृत्ति में विश्वविद्यालय परिसर के 50 छात्रों को ₹5000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी साथ ही साथ संबद्ध महाविद्यालयों के 50 छात्र छात्राओं को ₹5000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिसमें 60-40 का अनुपात रहेगा 60 परसेंट छात्रवृत्ति महाविद्यालय एवं 40% छात्रवृति विश्वविद्यालय द्वारा दी जायेगी। 

0
2353

लखनऊ / कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में PhD के लिए आवेदन मंगाये जा रहे हैं आवेदन पत्र विश्विद्यालय की केे पोोर्ट पर उपलब्ध हैं आपको बतााते चलें कि यह पोर्टल विश्वविद्यालय की PMU टीम ने तैयार किया है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने पोर्टल का inauguration किया उन्होंने पूरी Research टीम और PMU टीम को बधाई दी। 

बता दें कि इसमें विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के तकरीबन 41 विषयों में लगभग 1000 छात्र छात्राओं को पीएचडी करने का मौका मिलेगा। शोधकर्ताओं के लिए तीन स्कॉलरशिप भी घोषित की गई हैं।

राधाकृष्णन छात्रवृत्ति में विश्वविद्यालय परिसर के 50 छात्रों को ₹5000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी साथ ही साथ संबद्ध महाविद्यालयों के 50 छात्र छात्राओं को ₹5000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिसमें 60-40 का अनुपात रहेगा 60 परसेंट छात्रवृत्ति महाविद्यालय एवं 40% छात्रवृति विश्वविद्यालय द्वारा दी जायेगी। 

छत्रपति शाहूजी महाराज छात्रवृत्ति एक छात्र को दी जाएगी जिसमें 10,000 रुपये प्रतिमाह की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी वहीं दीनदयाल छात्रवृत्ति भी एक शोध छात्र को दी जाएगी जिसमें प्रति माह 10000 प्रदान किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY