बोले मुख्य सचिव, मैं दफ्तर में बैठने के बजाय फिल्ड में काम करने वाला व्यक्ति हूँ

चुनाव को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूपी में चुनाव होने वाला है मैंने इलेक्शन कमीशन को आश्वस्त किया है कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी होंगे।

1
1127

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने वृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर अपनी प्राथमिकताओं का खुलासा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री  और मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे मेरे प्रदेश में कार्य करने का मौका मिला ।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि सभी को मकान देने का बड़ा काम हुआ। उत्तर प्रदेश के आवासीय आंकड़ों का विवरण देते हुए कहा कि वर्तमान में यूपी 17 लाख से ज्यादा मकान दिए गए। आपको बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्रा इससे पहले भारत सरकार के आवास सचिव थे।

न्यूज डॉन के रिपोर्टर्स विकास और प्रिंस के एक सवाल के जवाब में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा मैं दफ्तर में बैठने वाला व्यक्ति नहीं हूँ बल्कि फिल्ड में जाकर  काम करने वाला इंसान हूँ। उन्होंने कहा कि यूपी पहले पीछे हुआ करता था लेकिन इमानदार नेतृत्व एवं शासन की पारदर्शी नीतियों की वजह से आज यूपी देश मे विभिन्न पायदान पर आगे बढ़ा है । दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यूपी के 100% शहर ओडीएफ हुये मैं सभी शहरो को ओडीएफ प्लस करूंगा।

चुनाव को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूपी में चुनाव होने वाला है मैंने इलेक्शन कमीशन को आश्वस्त किया है कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी होंगे। सभी चुनाव कर्मचारियों एवं अफसरों का वैक्सिनेशन होगा। चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा स्वास्थ्य  हमारे लिए एक चुनौती है मेरा प्रयास रहेगा कि कोरोना वैक्सिनेशन को तेजी से बढ़ाया जाये।

योगी आदित्यनाथ शासन काल पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले साढ़े 4 साल में बड़ा परिवर्तन हुआ है अपनी कार्यशैली का खुलासा करते हुए कहा कि मैं पूरे यूपी का दौरा करूंगा और अफसरों के साथ रिव्यू मीटिंग कर के यह सुनिश्चित करुंगा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY