Covid : Third Wave की आहट, बीते 24 घंटों में 46000 से अधिक केस

देश में कोरोना के कुल 1.10 फीसदी एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं फिलहाल देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 3, 59, 775 है रिकवरी रेट 97.56 फीसदी दर्ज की गई है

0
1184

लखनऊ / दिल्ली । देश में कोरोना के कुल 1.10 फीसदी एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं फिलहाल देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 3, 59, 775 है रिकवरी रेट 97.56 फीसदी दर्ज की गई है अब तक देशभर में कुल 3,18,52,802 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 31,374 है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 509 बताई गई है जबकि देश में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,26,49,947 है। वहीं देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,18,52,802 है भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,59,775 है।

कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,37,370 है अगर वैक्सीनेशन पर एक नजर डालें तो बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन- 1,03,35,290 हुई हैं अब तक कुल वैक्सीनेशन- 62,29,89,134 है। ( स्रोत DIU की Report)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 89.42% नए कोरोना केस सामने आए हैं जिसमें अकेले केरल से 70.15% केस हैं वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 509 कोविड मरीजों की मौत हुई है।

जिसमें सबसे अधिक केरल में 179 कोरोना मरीजों की जान गई है। जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 170 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.56%. है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस केरल महाराष्ट्र तमिलनाडु आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में दर्ज किये गये हैं।

LEAVE A REPLY