ठंड बढ़ रही लेकिन कोरोना की रफ्तार कम हो रही

भारत में करोना (omricon) के बढ़ते अभी तक 158.04 करोड़ कोरोनावायरस इन लगाई जा चुकी है, अब तक राष्ट्रीय अभियान टीकाकरण के अपडेट 158.04 करोड़ करो ना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

1
496

लखनऊ / दिल्ली । कोरोना की रफ्तार कम होती नजर आ रही है देश में बीते 24 घंटे के दौरान करोना में 2,38,018 नए मामले सामने आए कल की तुलना में कम मामले सामने आए है। पिछले 2 दिन के आंकड़े देखें तो कोरोना के रोजाना सामने आने वाले मामलों में अब गिरावट का ट्रेंड नजर आ रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बीते 24 घंटे में यह बात अच्छी रहेगी 1 लाख 57 हजार 421 लोग ठीक भी हुए , इसके साथ देशभर के कोरोना के रिकवर होने की कुल संख्या 3 करोड़53 लाख 54 हजार 852 हो गई है।

रोजाना सामने आने वाले आंकड़ों और ठीक होने वाले आंकड़ों के बीच अंतर कम हो रहा है ,अगर अगर ऐसा रहा आने वाले कुछ दिनों में कोरोनावायरस की संख्या रोग संक्रमित होने वालों की संख्या कम हो सकती है, पर एक्टिव केसेस में गिरावट आ सकती है। कल जहां रिकवरी रेट 94.27 परसेंट तो वही आज यह दर गिरकर 94.09 परसेंट आ गई है।

भारत में करोना (omricon) के बढ़ते अभी तक 158.04 करोड़ कोरोनावायरस इन लगाई जा चुकी है, अब तक राष्ट्रीय अभियान टीकाकरण के अपडेट 158.04 करोड़ करो ना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आपको बता दें पिछले 24 घंटे के दौरान (omricon) वैरीअंट के 682 नए मामले सामने आए, वही इसके साथ देश में (omricon) के मरीजों की संख्या 8,891 हुई।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY