लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1908 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यह आंकड़ा 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों की तुलना में लगभग 5 फ़ीसदी रह गया है। कल दैनिक पॉजिटिविटी की दर 0.6% थी। उन्होंने बताया कि शुरू से अब तक प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी रेट 3.4% है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतम बुद्ध, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया जिलों में फिलहाल लॉकडाउन कोई छूट नहीं दिया गया है।
उत्तर प्रदेश अनलॉक की प्रक्रिया 1 जून से आगे की ओर बढ़ेगा। योगी सरकार के नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों मे सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। 600 से अधिक करोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है, ऐसे में सरकार ने अब आंशिक रूप में कोरोना कर्फ्यू से प्रदेश वासियों राहत देने का फैसला किया है। सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 पर्शेंट उपस्थिति के साथ खुलेगी और उसमें 50 पर्शेंट कर्मी ही काम पर आएंगे।
निजी कंपनियों के कार्यालय भी 50% अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे, सब्जी मंडी पहले की तरह खुली रहेंगी। प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी, वहीं स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे। कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णत: बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र में अब 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा, दिल्ली में 7 जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है, पंजाब में इसे 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दूसरी ओर हिमाचल, हरियाणा में 7 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, पश्चिम बंगाल में 15 जून तक कोरोना संबंधी प्रतिबंध लागू रहेगा जो कि 30 मई को खत्म होने वाला था लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। राजस्थान और झारखंड में 8 जून और 3 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा।