उन्नाव – सीएम की प्रेरणा पर जिले में दो दिन के अंदर जलाए गए 5.10 लाख दीपक।
गुरुवार को बक्सर, रौतापुर, मलेयपुर में जलाए गए थे 1.35 लाख दीपक।
शुक्रवार को महत्वपूर्ण स्थानों पर एक लाख, जीआईसी में 2.5 व शुक्लागंज में जलाए गए 25 हजार दीप।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रेरित जिला प्रशासन ने दो दिनों में 5.10 लाख दीपक जलाए जाने का कीर्तिमान बनाया है।
गुरुवार को बक्सर, मेलेयपुर व रौतापुर में मिलाकर 1.35 लाख, जबकि, शुक्रवार को जिले के मुख्य स्थानों सहित जीआईसी मैदान को मिलाकर 3.5 लाख दीपक प्रज्वलित किये गये।।