प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण मुक्त होगा नवाबों की नगरी का स्टेशन, बादशाह नगर

लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम में रेलवे के साथ साथ नागरिक समाज की अनूठी पहल

0
1474

लखनऊ । सृष्टि के शिल्पकार भगवान् विश्वकर्मा और आज के भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म जयंती के अवसर पर मंगलवार को बादशाहनगर स्टेशन को स्वच्छता के मानक पर सिरमौर बनाने के लिए रेलवे के साथ साथ लखनऊ का नागरिक समाज भी हाथों में झाड़ू और मुंह पर मास्क लगाकर सफाई अभियान में जुट गया। रेलवे के डॉक्टर ए .सी एम एस डॉ कुमार उमेश और रेलवे अधीक्षक अभिषेक मिश्रा की अध्यक्षता में स्टेशन परिसर  में स्वच्छता जगरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।

यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए  रेल अधीक्षक राजेश मिश्रा ने अभियान की शुरुआत शपथ दिला कर किया उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की रिसाइकलिंग बहुत मुश्किल होता है इसलिए हम सब को प्लास्टिक की जगह झोले के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए जिससे कि स्वच्छता भी बरकरार रहे और प्रदूषण से भी मुक्ति मिले। रेल अधीक्षक की अगुवाई में स्टेशन परिसर की सफाई की गयी और रेल की पटरी के बीच फैली प्लास्टिक की बोतलें और पन्नियों को साफ कर उन्हें गंदगी मुक्त किया गया।

स्वच्छता अभियान में रेलवे यातायात निरीक्षक अनिल मिश्रा आर पी एफ चौकी इंचार्ज बी एन तिवारी , स्वयंसेवी संस्था एच जी फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, यूपी बीएनकेएस के एम एच यू अंसारी , अर्ज़ फाउंडेशन के जितेंद्र पांडेय  सहित  रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया ।

LEAVE A REPLY