हम आपके दर पर आये हैं, देखिये मी लॉर्ड प्लीज़ देखिये! हाईकोर्ट बहुत तंग कर रहा है।

हाई कोर्ट से नोटिस के बाद केंद्र सरकार ने किया सुप्रीम कोर्ट का रूख, कहा : उनकी छवि को गलत तरह से प्रस्तुत किया जा रहा है।

0
597

लखनऊ /दिल्ली। केंद्र सरकार को ऑक्सीजन मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद केंद्र सरकार ने अब सुप्रीम कोर्ट में में अर्जी डाला है। बुद्धवार को केंद्र सरकार की तरफ से दी गई अर्जी में कहा गया है कि दिल्ली हाई कोर्ट के नोटिस के बाद उन्हें इस तरह प्रस्तुत किया जा रहा है जैसे भारत सरकार ऑक्सीजन संकट की गहराई को नहीं समझ रहा है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील किया है कि इस मामले की सुनवाई आज ही की जाए। हालांकि चीफ जस्टिस एनवी रमना ने जजों की कमी होने के कारण इस मामलें को जस्टिस चन्द्रचूड़ की बेंच को सौंपा है जो इसकी सुनवाई करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट  के बाद ही अब हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

गौरतलब है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई नहीं कर लेता तब तक दिल्ली हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई नहीं की जा सकती। हालांकि कि बुद्धवार को ही हाई कोर्ट में ऑक्सीजन मामले की सुनवाई हुई जिसमें दिल्ली सरकार ने बताया कि पिछले ऑक्सीजन सप्लाई के मुकाबले इस बार उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन ज्यादा मात्रा में भेजा गया है। दिल्ली सरकार के द्वारा की हाई कोर्ट में अपील किया गया था कि उन्हें उतनी मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है जितनी उन्हें जरूरत है, जिस पर हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजा था।

मंगलवार को हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई थी फटकार

बीते दिन मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजते हुए कहा था कि आप इस ऑक्सीजन संकट की गंभीरता से मुंह मोड़ सकते हैं हम नहीं। इसके साथ ही केंद्र के दो अधिकारियों को भी कोर्ट ने समन भेजा था। जिस पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ रूख किया उनके मुताबिक मीडिया उनके छवि को गलत तरह से दिखा रही है। केंद्र सरकार मामले की गंभीरता को बहुत अच्छे से समझती है और वो उसे ठीक करने का पूरा प्रयास कर रही है।

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी चिन्ता विषय बना हुआ है

बता दें कि इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी बहुत बड़ा मसला बना हुआ है। ऑक्सीजन की कमी के कारण प्रतिदिन दिल्ली में कई लोगों की जाने जा रही हैं, लोगों को उनके जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन ना मिल पाना चिन्ता का विषय बना हुआ है। हालांकि बुद्धवार को कोविड मरीजों की संख्या में कमी आई है और मरीजों के रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है पर इसके साथ ही कोविड-19 के कारण मरीजों के मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है।

LEAVE A REPLY