लखनऊ पुलिस प्रेरित करेगी और जनता CCTV कैमरे लगवायेगी

रावत ने बताया कि दक्षिणी जोन के समस्त थानों में कुल 1240 स्थलों पर 4-4 कैमरे अर्थात कुल लगभग 5000 कैमरे 31 अगस्त 2020 तक लगवाए जाने का लक्ष्य समस्त चौकी प्रभारियों वह हल्का प्रभारियों को दिया गया है।

0
848

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन के थाना मोहनलालगंज गोसाईगंज नगराम सुशांत गोल्फ सिटी पारा व काकोरी के प्रभारी निरीक्षकों व सभी हल्का चौकी प्रभारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में अंकित स्थलों पर 4-4 कैमरे जनता के सहयोग से लगवाए जाएं  इन कैमरों में दो कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग की तरफ होना चाहिए l यह जानकारी साऊथ लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात सुरेश चंद्र रावत ने दी।

उन्होंने बताया कि दक्षिणी जोन के समस्त थानों में कुल 1240 स्थलों पर 4-4 कैमरे अर्थात कुल लगभग 5000 कैमरे 31 अगस्त 2020 तक लगवाए जाने का लक्ष्य समस्त चौकी प्रभारियों वह हल्का प्रभारियों को दिया गया है।

प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट सिटी के द्वारा कैमरे लगाए जा रहे हैं लेकिन गलियों और छोटे चौराहों पर और ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरो का अभाव है l इसके लिए जनता के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक भागीदारी किए जाने का अनुरोध करें।

सभी चौकी /हल्का प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह बड़े दुकानदारों, ढाबा संचालकों ,विद्यालय संचालकों ,शस्त्र धारकों ,अधिक कैश का लेनदेन करने वाले दुकानदारों, रियल स्टेट के कार्यालयों के बाहर अस्पताल ,नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर व सड़क के किनारे बने हुए बड़े मकानों के स्वामियों से समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने चौकी/ हल्के क्षेत्र में कैमरा लगवाए जाने हेतु दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति करें।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात रावत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि पॉली गन मोबाइल पर नियुक्त आरक्षी भी अपने क्षेत्र में घूम घूम कर संभावित घटना वाले स्थलों के आसपास के घरों में व दुकानों मैं कैमरे लगाए जाने हेतु लोगों को प्रेरित करें l 12 से 15 हजार की लागत में एक लोकेशन पर चार कैमरे लगाए जा सकते हैं। 

LEAVE A REPLY