मॉडल ने कहा, काम दिलाने के बहाने मेरे साथ बलात्कार किया जाता रहा

मॉडल की शिकायत के बाद सभी आरोपियों पर आईपीसी धारा 378, 354, 356 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

0
1115

लखनऊ /  दिल्ली / मुंबई ।  मुंबई की एक मॉडल ने अभिनेता जैकी भगनानी सहित 9 लोगों पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। फोटोग्राफर जूलियन, जैकी भगनानी समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़, रेप और यौन शोषण का केस दर्ज कराया है। 

 

मॉडल की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है उसका आरोप है कि काम दिलाने के बहाने उसका शारीरिक शोषण किया गया  उसने कहा कि कॉलस्टन युलियन ने मॉडलिंग में बड़ा चांस दिलाने के नाम पर साल 2014 से 2018 के बीच पर उसके साथ कई बार रेप किया। 

मॉडल का आरोप है कि एक्टर जैकी भगवानी ने उसके साथ बांद्रा में, निखिल कामत ने सैंटाक्रुज के 1 फाइव स्टार होटल मे, शील गुप्ता नाम के एक शख्स ने साल 2015 में अंधेरी एक इमारत में उसके साथ छेड़छाड़ किया। इसके साथ ही मॉडल का आरोप है कि अजीत ठाकुर ने साल 2018 में उसके साथ विलेपार्ले की एक बिल्डिंग में रेप किया था।

मॉडल की शिकायत के बाद सभी आरोपियों पर आईपीसी धारा 378, 354, 356 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।इस मामले में फोटोग्राफर कॉलस्टन जूलियन के अलावा अभिनेता जैकी भगवानी और एक एंटरटेनमेंट कंपनी के संस्थापक अनिबर्न का नाम भी आरोपी के तौर पर सामने आया है।

LEAVE A REPLY