काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, हमलावरों को माफ नहीं करेंगे चुन चुन कर शिकार करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा। जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है वह यह जान ले। हम लोग इसे माफ नहीं करने वाले।। ना ही इसे भूलने वाले हैं । अब हम लोग तुम्हारा शिकार करेंगे। तुम्हें इस मामले की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने आगे कहा अमेरिका उस आईएसआईएस नेता को अच्छे से जानता है जिसने यह हमला करवाया है।

0
693

लखनऊ / दिल्ली / काबुल । कबूल हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से आतंकियों चुनौती देते हुए कहा है की उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी।  उन्होंने कहा कि हम ये भूल नहीं पाएंगे।हम चुन चुन कर शिकार करेंगे हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे साथ ही अपने सहयोगी को भी निकालेंगे। बता दें कि इस हमले में 13 US कमांडो सीमित अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा जरूरी पड़ा तो अमेरिकी की फौजी फिर से अफगानिस्तान भेजेंगे इससे पहले व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल के नए प्रधानमंत्री के बीच होने वाली पहली बैठक का कार्यक्रम टाल दिया।। और अफगान शरणथियो के विषय पर गवर्नरो के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया।। वही हमले को लेकर अमेरिकी के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमलावरों को माफ नहीं करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा। जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है वह यह जान ले। हम लोग इसे माफ नहीं करने वाले ना ही इसे भूलने वाले हैं । अब हम लोग तुम्हारा शिकार करेंगे। तुम्हें इस मामले की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने आगे कहा अमेरिका उस आईएसआईएस नेता को अच्छे से जानता है जिसने यह हमला करवाया है।

उन्होंने यह घोषणा की है कि अमेरिका किसी भी हालत में इस महीने के अंत तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को निकाल लेगा। बाइडेन इस बात को जोर देते हुए कहां की इस मिशन को हर हालत में करना है हम लोग आतंकियों से डरने वाले नहीं हैं।

LEAVE A REPLY