शांति के लिए खतरा बने 4 अभियुक्तों का क्या किया पुलिस ने!

खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151/107/116 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चारों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु जेल‌ रवाना कर दिया गया।

0
389

लखनऊ / बहराइच । जिले की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बने चार अभियुक्तों को मंगलवार शाम मोतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिक्षक बहराइच के निर्देश के क्रमानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानन्द सिंह के  नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी।

आपको बता दें कि मोतीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जितेन्द्र पुत्र छोटकन उम्र 25 वर्ष निवासी सोमई गौढ़ी, श्याममनोहर पुत्र सीताराम उम्र 24 वर्ष निवासी टाडपुरवा, ईसानगर लखीमपुर, राजेन्द्र पुत्र रामप्रसाद उम्र 40 वर्ष, वेदराम पुत्र बदलू उम्र 32 वर्ष निवासी नयापुरवा गिरगिट्टी को गिरफ्तार किया गया।

उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151/107/116 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चारों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु जेल‌ रवाना कर दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरिक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, आरक्षी तपेन्द्र साहनी, आरक्षी मनोज चौधरी सम्मलित रहें।

LEAVE A REPLY