फिर से दौड़ेगा चेतक और फिर से बोलेंगे हम … हमारा कल, हमारा आज, हमारा बजाज

भारत की सड़कों पर कई स्टाइलिश और आकर्षक स्कूटर पहले से ही हैं ऐसे में चेतक को भी नए अवतार में उतारा जाएगा। सोशल मीडिय पर स्कूटर की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे बजाज चेतक स्कूटर बता कर शेयर किया जा रहा है। इस फोटो में स्कूटर काफी आकर्षक और स्टाइलिश दिखाई दे रहा है

0
518

बचपन में हम सभी ने बजाज के चेतक स्कूटर देखे हैं और हममे से लगभग सभी ने उसकी कभी न कभी सवारी जरूर की होगी। बजाज के स्कूटर चेतक से हमारा बचपन जुड़ा है, उसकी आवाज अगर आज भी हमारे कानों में कहीं से पड़ जाती है तो हम अपने बचपन की यादों में चले जाते हैं। अब भले ही बजाज ने चेतक स्कूटर बनाना बंद कर दिया हो लेकिन वह आज भी हमारे दिलें में ‘हमारा बजाज’ बनकर बसा हुआ है।

जी हां, बचपन की यादें एक बार फिर ताजा होने वाली हैं क्योंकि बजाज चेतक स्कूटर फिर से लौट रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो लिमिटेड भारतीय बाजार में फिर से चेतक स्कूटर को उतारने वाला है। इस बार यह और स्टाइलिश और आकर्षक होगा जो आज की फैशन वाली दुनिया में पूरी तरह फिट होगा।

भारत की सड़कों पर कई स्टाइलिश और आकर्षक स्कूटर पहले से ही हैं ऐसे में चेतक को भी नए अवतार में उतारा जाएगा। सोशल मीडिय पर स्कूटर की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे बजाज चेतक स्कूटर बता कर शेयर किया जा रहा है। इस फोटो में स्कूटर काफी आकर्षक और स्टाइलिश दिखाई दे रहा है। फोटो को अमित पाण्डेय नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में ‘हमारा कल, हमारा आज…हमारा बजाज’ लिखा है।

सोशल मीडिय पर शेयर हो रहे पोस्ट के मुताबिक नए चेतक स्कूटर का नाम बजाज ने ‘चेतक चिक इलेक्ट्रिक’ रखा है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। भाविष्य की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने इसमे कुछ बदलाव किए हैं, नया चेतक पेट्रोल पर नहीं बल्कि बैट्री से चलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 1 लाख के करीब रखी गई है। दिल्ली में 16 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया जायेगा।

LEAVE A REPLY