कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मैनेजमेंट (management) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की हर तरफ तारीफ हो रही है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सांसद क्रैग केली (Craig Kelly) ने भी CM योगी की तारीफ की है. क्रैग केली( craig kelly) को CM योगी का काम इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने पूछा कि क्या हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) उधार मिल सकते हैं?
बीते 10 जुलाई को सांसद क्रैग केली(Craig kelly) ने अपने ऑफिशियल ट्वविटर हैंडल(Official Twitter handle) से ट्वीट कर कहा कि भारत का राज्य उत्तर प्रदेश क्या किसी तरीके से अपने CM योगी आदित्यनाथ को हमें उधार दे सकता है, जिससे वो हमें lvermectin (आइवरमेक्टिन) की कमी की समस्या से निकाल सकें. इसकी वजह से हमारे देश में निराशाजनक हालात पैदा हो गए हैं।
गौरतलब है कि क्रैग केली(Craig kelly) का ट्वीट इस वक्त social media पर तेजी से viral हो रहा है. यूपी में योगी मॉडल (Yogi model)की तारीफ करने से ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग कैली खुद को नहीं रोक पाये।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्रैग ने एक ट्वीट पर यह जवाब दिया है जिसमें यूपी में कोरोना के मामलों के बारे में कुछ आंकड़े बताए गए हैं. जे चाइमी ने डाटा साझा करते हुए लिखा है कि यूपी में भारत के 17 फीसदी लोग रहते हैं. पिछले 30 दिन में कोरोना की वजह से हुई कुल मौतों में सिर्फ 2.5 फीसदी यूपी में हुईं और 1 फीसदी से भी कम संक्रमित यहां पाए गए. जबकि महाराष्ट्र में भारत की कुल आबादी के 9 फीसदी लोग रहते हैं. यहां 18 प्रतिशत कोरोना के केस मिले और 50 फीसदी संक्रमितों की मौत हुई.महाराष्ट्र भारत का फार्मा हब है और यूपी आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल में चैम्पियन।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया(Australiya) अभी भी कोरोना के कहर से जूझ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 31 हजार कोरोना केस आए थे। महाराष्ट्र में भारत की 9 प्रतिशत आबादी है और यहां 18 प्रतिशत कोरोना के मामले रहे और कुल मौत का पचास फीसदी आंकड़ा भी यहीं से रहा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया(Australia) अभी भी कोरोना के कहर से जूझ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 31 हजार कोरोना केस आए थे।
बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में 125 नए कोविड मामले सामने आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी ढिलाई के ट्रिपल टी यानी टेस्टिंग (Testing), ट्रैकिंग (Tracking) और ट्रीटमेंट (Treatment) जारी रखने की जरूरत के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया है। कोविड प्रबंधन को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विदेशों में भी तारीफ हो रही है। इस संबंध में ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने यूपी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ की है।