अरे ओ सांभा ……. अब कैसे खाएगा रे सरदार का नमक

2
624

सोशल मीडिया में वायरल हुई अफवाह के बाद नमक ने लोगों का जीना हराम कर दिया है| लखनऊ से आ रही खबरों की माने तो बाजार में नमक की कमी हो गयी है, और कयास तो ऐसे लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में नमक 20 गुना महंगा हो सकता है| लोग 5 सौ और हजार के नोटों की लाइन से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि बाजार में अब नमक की दुकानों पर लाइन लगाने की नौबत आ गयी है| शहर के पुराने इलाके और खास कर निशातगंज में किराना दुकानों पर कालाबाजारियों ने नमक की कृत्रिम कमी पैदा कर दी है, निशातगंज की रहने वाली एक लड़की ने news DON के दफ्तर में फोन कर यह बताया कि यहाँ पर दस रुपए में मिलने वाले नमक के लिए खरीदारों से सौ रुपये तक वसूले जा रहे हैं|

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY