बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने तलाक लेने का किया ऐलान

आमिर खान के करीबी बता रहे हैं कि इस वैलेंटाइन डे से पहले आमिर का अपना मोबाइल ऑफ करना उनके और किरण के रिश्ते के पहली गांठ हैं आमिर नहीं चाहते थे कि उस दिन मोहब्बत के ऐसे संदेशों का आदान प्रदान उनके मोबाइल पर हो , जिन्हें अब वो खुद नहीं बोलना चाहते हैं

0
1235

लखनऊ / मुंबई। आमिर खान और किरण राव ने 15 साल पहले शादी कि थी। उन्होने कहा हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे इसके अलावा हम अपने बच्चे का पालन पोषण करेंगे।बताया जा रहा है कि आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव तलाक ले रहे हैं।

उन्होने 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी । शादी के बाद दोनों ने कई फिल्में साथ में बनाई ।वे किरण राव से फिल्म  लगान  की शूटिंग के दौरान मिले थे । आमिर खान ने साल 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लिया था, और फिर किरण राव उनकी ज़िंदगी में आई।

बताते चलें कि उनके फैंस के लिए ये बहुत शॉकिंग खबर हैं।ऐसे में सभी इस बात को जानने के लिए इच्छुक हैं कि उनके बेटे आजाद राव खान की कस्टडी किसके पास रहेगी ।

आमिर खान के करीबी बता रहे हैं कि इस वैलेंटाइन डे से पहले आमिर का अपना मोबाइल ऑफ करना उनके और किरण के रिश्ते के पहली गांठ हैं आमिर नहीं चाहते थे कि उस दिन मोहब्बत के ऐसे संदेशों का आदान प्रदान उनके मोबाइल पर हो , जिन्हें अब वो खुद नहीं बोलना चाहते हैं।

ये बात सामने आई हैं कि आमिर और किरण राव के बीच की दूरी वहां से शुरू हुई जब आमिर के घर पर सबके सामने एक त्योहार के दौरान एक अभिनेत्री की मौजूदगी को लेकर स्थति असहज हो गई थी , हालाकि आमिर और किरण राव के तलाक को लेकर उनके करीबी बीच में किसी तीसरे कि आने की खबर को बेबुनियाद बता रहे हैं। 

इसके साथ ही आपको बता दें कि आमिर खान और किरण राव अपनी तलाक को लेकर एक स्टेटमेंट शेयर किया है, उसमे लिखा हैं की ” इन 15 खूबसूरत सालो में हमने एक साथ अपने जीवन भर के अनुभव , आनन्द और खुशी शेयर किया है हमारे रिश्ता में सिर्फ विश्वास , सम्मान और प्यार बढ़ा है।अब हम अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे , पति पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक सह माता पिता के रूप में हमने कुछ समय पहले अलग होने का निरणय किया था। अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं। 

उन्होने आगे लिखा, हम दोनों अलग अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक बिस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे।हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता पिता हैं,जिनका पालन पोषण हम मिलकर करेंगे ,हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY