लखनऊ / देवरिया। वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने शुक्रवार को यहां आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकवाद और अलगाववाद की जननी है तथा पंजाब में जिस तरह से वहां की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जो खिलवाड़ किया है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के देवरिया में कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में वहां की सरकार द्वारा बड़ी चूक कई महत्वपूर्ण तथ्य एवं दस्तावेज के आधार पर यह निश्चित हो चुका है। यह कांग्रेस सरकार सरकार की घोर लापरवाही है।जिसका आज पूरा देश निन्दा कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब मे आज हर साजिश की जड़ में कांग्रेस है। आतंकवाद एवं अलगाववाद की जन्मदाता कांग्रेस है, इसीलिए कांग्रेस आज गर्त में जा रही है।