लखनऊ /बहराइच । एन.आर.एल.एम. अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मिहींपुरवा विकासखण्ड़ के समूह की महिलाओं ने बलहा विधायक सरोज सोनकर को ज्ञापन सौंपा। समूह की महिलाओं ने विधायक को ज्ञापन देते हुए जिला मिशन प्रबंधक अनुराग पटेल एवं ब्लाॅक कोआर्डीनेटर अजय शर्मा पर वित्तिय अनिमियतता व मिशन में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया।
समूह की महिलाओं का कहना है कि अजय शर्मा द्वारा लगातार महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। वही समूह की महिलाओं का कहना है कि जिला प्रबंधक अनुराग पटेल द्वारा काम देने के नाम पर कमीशन मांगा जा रहा है कमीशन न देने पर कैंटीन से सामान न लेने की धमकी दी जा रही है व समूह से बाहर निकालने के नाम पर मानसिक शोषण किया जा रहा है।
समूह की महिलाओं का आरोप है कि अनुराग पटेल अपनी चहेती लड़कियों को काम पर रखते है व सिर्फ उन्हीं को काम दिया जा रहा है जो उनको कमीशन देती है व उनके इशारे पर काम करती है। वही समूह की एक महिला ने अनुराग पटेल पर दुष्कर्म करने के प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया
वही इस पूरे मामले में बलहा विधायक सरोज सोनकर का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वही मामले का जल्द निस्तारण न होनें पर समूह की महिलाओं ने आमरण अनशन व भूख हड़ताल करने की बात कही है।