रावत की दौलत और दावत की अफवाह!

एसएसपी डा. सदानंद दाते ने बताया कि आरोपी नेगी के खिलाफ कोतवाली निरीक्षक एसएस बिष्ट की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही इस ग्रुप को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

0
571

लखनऊ / नैनीताल। हजार-पनसौहुवा की आपाधापी के बीच उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के आवास में नोटों के भरे थैले निकलने की अफवाह व्हाट्स एप पर फ़ैल गई, जिसके बाद पुलिस महकमा हिल-सा गया| व्हाट्स एप सन्देश में लिखा गया था कि सीएम आवास में राज्य के कर्मचारियों को रुपए बैंक से बदलवाने  के लिए दिए जा रहे हैं|

गौरतलब है कि यह सूचना पुलिस के व्हाट्स-एप ग्रुप में अमित सिंह नेगी नामक एक व्यक्ति ने डाली, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| आरोपी से देर रात तक पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही थी कि उसने बिना तथ्यों के आधार पर ऐसा सन्देश किसके कहने पर डाला है।

एसएसपी डा. सदानंद दाते ने बताया कि आरोपी नेगी के खिलाफ कोतवाली निरीक्षक एसएस बिष्ट की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही इस ग्रुप को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि जब से केंद्रीय सरकार ने पांच सौ और एक हजार के नोटों को चलन से बाहर किया है तब से लेकर आज तक फेसबुक और व्हाट्स-एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर तरह तरह की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं|

LEAVE A REPLY