पोशाक प्रोटोकोल : विधानसभा सचिवालय में जींस-टॉप टीशर्ट में इंट्री बैन.. साहब पहनेंगे शर्ट-पैंट और साड़ी सलवार-सूट में रहेंगी मैम

विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा ने आदेश जारी कर कहा कि विधानसभा सचिवालय के कार्मिक कार्यालय अवधि में टी-शर्ट एवं जींस अथवा इसी प्रकार के अन्य परिधानों को धारण नहीं करेंगे।

0
1422

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारी अब दफ्तर में जींस-टीशर्ट नहीं पहन पाएंगे। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप की पोशाक पहने इसी को लेकर जींस, टीशर्ट और अन्य तरह की पोशाक पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी है।

विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा ने आदेश जारी कर कहा कि विधानसभा सचिवालय के कार्मिक कार्यालय अवधि में टी-शर्ट एवं जींस अथवा इसी प्रकार के अन्य परिधानों को धारण नहीं करेंगे। सभी अधिकारी और कर्मचारियों से यह अपेक्षित है की वे विधान सभा सचिवालय की गरिमा के अनुरूप कार्यालय अवधि में औपचारिक पोशाक धारण करेंगे।

विधान सभा सचिवालय में अब पुरुष कर्मचारी शर्ट-पैंट या ट्राउजर जैसी पोशाक और महिला कर्मचारी साड़ी, सलवार, ट्राउजर पैंट-शर्ट, चूड़ीदार कुर्ता और जरूरत पड़ने पर दुपट्टा पहनकर कार्यालय आ सकती हैं। इसके अलावा महिला कर्मचारी चप्पल, सैंडल या जूते और पुरुष कर्मचारी जूते या सैंडल पहन सकते हैं।

LEAVE A REPLY