आधी रात 500 और 1000 के नोट हुए रद्दी के भाव

0
449
दिल्लीः मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक नही आ रही लोगो को रास आम लोग हुए परेशान आपको यह बता दे की मोदी सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए ऐसा किया, जो देश के हित में है, खैर वजह अच्छी हो या बुरी झेलना तो जनता को ही पड़ता है।
दिल्ली के दिल वाले हो या मुबई वाले आज अचानक केंद्र सरकार के बड़े फैसले से अफरा तफरी के माहौल में आ गए पीएम ने कहा कि पिछले ढाई साल में देशवासियों के सहयोग से देश तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ा है, उन्होंने लोगो को यह बताने का प्रयास किया कि लोग इस फैसले से बिल्कुल भी परेशान ना हो, साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं, इसके लेने के लिए लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे, उन्होंने यह भी कह दिया कि कहा कि 500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है, आपके पास 50 दिनों का समय है और अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी, फिलहाल जनता तो जवाब चाहती है कि हम करे तो क्या क्योंकि बैंक भी बंद होंगे ऐसे में लोगो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, जो भी हो, अब कल क्या होगा यह सवाल लोगो का केंद्र सरकार से है,  पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है और जनता के हित में है।

LEAVE A REPLY