India के बजाय UAE में खेला जायेगा T 20 का फाइनल

सुपर 12 का चरण, जिसमें 30 मैच शामिल हैं, 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। सुपर 12 में टीमों को छह-छह के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। जो यूएई में तीन स्थानों - दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगा।

0
1605

लखनऊ / दिल्ली । आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से UAE में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से आईसीसी ने इसका वेन्यू बदल दिया है. वैसे तो इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा, लेकिन इसकी मेजबानी भारत को मिल सकती है।  

पिछले दिनों कोरोना की दूसरी लहर के कारण भारत में चल रहे आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था. आईपीएल के बचे हुए मुकाबले भी सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे. यानी आईपीएल के फाइनल मुकाबले के कुछ दिनों बाद ही आईसीसी का यह टूर्नामेंट यूएई में शुरू हो जाएगा. ऐसे में आने वाले कुछ महीने क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी बेहतरीन होने वाले हैं। 

शुरुआती कुछ मैच ओमान में खेले जाएंगे. ऐसे में जबकि निलंबित 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैच 15 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं, टी-20 विश्व कप दो दिन बाद आठ टीमों -बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंडस, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी के साथ शुरू होगा।

इनमें से चार टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी. राउंड 1 एलिमिनेशन मैच यूएई के साथ-साथ ओमान में भी आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार शाम को संपर्क किए जाने पर, एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषदके प्रवक्ता ने कहा, कोई घोषणा आसन्न नहीं है. आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, जिसे टूर्नामेंट आवंटित किया गया था, इसकी तारीखों और स्थानों के साथ 28 जून के बाद ही सामने आएंगे। 

सुपर 12 का चरण, जिसमें 30 मैच शामिल हैं, 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। सुपर 12 में टीमों को छह-छह के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। जो यूएई में तीन स्थानों – दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगा। इसके बाद तीन प्लेऑफ मैच होंगे- दो सेमीफाइनल और फाइनल। यूएई और ओमान में राउंड-1 की सह-मेजबानी के साथ बीसीसीआई को भरोसा है कि सुपर 12 के लिए यूएई में मुख्य मैदानों में पिचों को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY