राहुल गाँधी का मोदी सरकार पर सीधा वार

0
416

नई दिल्ली : कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर हो गई है, बताया जा रहा है  तबीयत  ठीक ना होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं, उनकी जगह राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक में कांग्रेस मनमोहन सिंह, ऐके एंटनी, अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, मलिका अर्जुन खड़गे, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद और ग़ुलाम नबी आज़ाद समेत लगभग 21 मेंबर हिस्सा लेंगे, बैठक के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए और कहा कि मोदी सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही हैं, उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में सवाल पूछने के लिए धमकाया जा रहा है, इस सरकार में टीवी चैनलों को सजा दी जा रही है, अभिव्यक्ति का अधिकार चीन जा रहा है, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार जारी है, जाति और धर्म के आधार पर चुनाव लड़ती है बीजेपी, साथ ही मोदी सरकार का पाक को काबू में ना रख पाने की नाकामी का खण्डन भी किया, इस बैठक में अन्य 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होने की सभावना हो सकती है।

LEAVE A REPLY