लखनऊ / दिल्ली। कोरोना काल ने बहुतों को रुलाया तो कईयों को हंसाया भी। लोगों के जमे जमाये बिजनेस में काफी नुकसान हुआ। लेकिन कुछ लोगों का बिजनेस खड़ा हो गया। बाबा का ढ़ाबा एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है। आपको बताते चलें कि आज के दौर में सोशल मीडिया कितना पावरफुल है वह पल भर में आपको आंखों का तारा बना सकता है तो दूसरे ही पल आंखों की किरकिरी भी बना सकता है। सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां कोई भी इंसान अपनी क्षमताओं का सही इस्तेमाल कर के बुलंदियों तक पहुंच सकता है।
आइए हम आपको बताते हैं ‘बाबा का ढ़ाबा’ वाले कांता प्रसाद के बारे में, कांता प्रसाद 80 वर्षीय बुजुर्ग हैं। दरअसल, गौरव वासन (Gaurav Wasan) नाम के एक यूट्यूबर भोजन की तलाश में कांता प्नसाद के ढाबे पर पहुंचे वहां उन्होंने बाबा की व्यथा सुनी गौरव ने उनका वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। गौरव वासन यूट्यूबर हैं फूड ब्लॉगर हैं और ट्रैवलर भी हैं। वीडियो में बाबा अपने घर की परिस्थिति बताते हैं कि लॉकडाउन में उन्हें घर चलाने में कितनी समस्या हो रही है, जो वीडियो गौरव ने लोगों को दिखाई उसे देखकर लोगों में सहानुभूति पैदा हुई लोग मदद के लिए आगे आए। बाबा की स्टोरी सुनकर लोगों की आंखें भर आई और सोशल मीडिया पर यह दिल को छू लेने वाली वीडियो खूब वायरल हुई।
बाबा का नाम कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बदामी देवी इनकी जोड़ी जो एक साथ ढाबे पर काम कर रही थी लोग उसे देखकर काफी भावुक हो गए जिससे सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो तेजी से वायरल हुई लोगों ने इतना ही नहीं वीडियो देखकर कई बड़े लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। देश के कई हिस्सों से उनके लिए सहायता राशि भेजी गई। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर्स तक उनकी मदद के लिए आगे आए। खूब प्यार दिखाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए काफी सहारा भी दिया।
बाबा की इस उन्नति में गौरव की बड़ी भूमिका थी जिसे बाबा समझ नहीं पाए और बाबा ने गौरव के ऊपर आरोप लगाया कि उसने उनके पैसे रख लिए। करीब एक महीने बाद ढ़ाबा मालिक कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ पैसों की हेराफेरी की शिकायत की थी। जिससे उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया तभी बाबा के कुछ मीडिया कॉन्फ्लिक्ट भी हो गए थे। कई लोगों ने उनकी आलोचना की, तो किसी ने गौरव को गलत बताया। बाबा के द्वारा गौरव पर लगाए गए आरोपों को सुन कर लोगों में बाबा के लिए गुस्सा पनपने लगा, चूंकि हमारा देश एक इमोशनल देश है जब लोगों को लगने लगा कि बाबा तो गलत कर रहे हैं फिर क्या था बाबा की इमेज एक स्वार्थी बुड्ढ के रूप में परिवर्तित होने लगी।
हाल ही में गौरव वासन बाबा से मिलने पहुंचे तो कांता प्रसाद फूट-फूट कर रोने लगे और कहने लगे कि गौरव ना होता तो आज मुझे कोई ना जानता उसकी वजह से आज मेरा ढ़ाबा चल रहा है उसके लिए मैं अपनी जान भी दे सकता हूं और सिर पर हाथ रखकर दुआएं देने लगे। उन्होंने कहा लोग मुझे आज गौरव की वजह से जानते हैं। बाबा ने गौरव से हाथ जोड़कर माफी मांगी यह सुनकर गौरव ने बाबा को गले से लगाया और कहा आप बड़े हैं माफी कैसी? और साथ ही कहा कि आज लोगों को पता चल गया होगा कि सच क्या है गौरव वासन ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा, अंत भला तो सब भला।