लखनऊ : समाजवादी सरकार के 25 साल पूरा होने पर समाजवादियों का उल्लास देखने लायक रहा वही शिवपाल यादव भावुक होते हुए बोले ‘‘मैं अखिलेश यादव जी और पूरे समाजवादियों से कहना चाहता हूं कि कितना हमसे त्याग लोगे, कितना त्याग लेना चाहोगे. यहां तक कि अगर खून मांगोगे तो खून भी दे देंगे. मुख्यमंत्री मुझे नहीं बनना है.’’ अखिलेश सरकार के काम की दिल से तारीफ करते नज़र आये।
मुलायम ने महिलाओं के सम्मान पर बात करते हुए बोले की महिलाओं को बराबरी का सम्मान मिलना चाहिए, साथ ही सेना में शहीद हुए सैनिकों को नमन किया, और उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए मैने भी गांव में जाके संघर्ष किया है,उस समय मेरे पास भी पैसे नही हुआ करते थे ऐसे नही मिल जाती हैं सत्ता ।