अमेरिका के बाद भारतीय बाजार भी बेहाल , सेंसेक्‍स 900 अंक लुढ़का, निफ्टी 250 अंक कमजोर

यूएस मार्केट डाउ जोन्‍स 1,861 अंक लुढ़क कर 25,128 अंक पर रहा, अमेरिकी शेयर बाजार के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है 

1
1345
BANGALORE, INDIA JANUARY 3, 2011: Evening shots of BSE (Bombay stock exchange). (Photo by Hemant Mishra/Mint via Getty Images)

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ताजा अनुमान के मुताबिक यूएस की इकोनॉमी में सुधार में लंबा समय लगेगा जिससे निवेशकों के बीच घबराहट का माहौल है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है।

कोरोना संकट काल के बीच अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपने देश की इकोनॉमी को लेकर अनुमान जारी किए हैं. इन अनुमानों में यूएस की इकोनॉमी को लेकर चिंता जाहिर की गई है तो वहीं बेरोजगारी और जीडीपी के आंकड़ों में सुधार में लंबा समय लगने की बात कही गई है. यूएस फेड के इस अनुमान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में घबराहट का माहौल है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है।

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई. सेंसेक्‍स 900 अंक तक लुढ़क कर 33 हजार के नीचे कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी 250 अंक से ज्‍यादा टूटकर 9 हजार 600 के स्‍तर पर था. इस दौरान बीएसई इंडेक्‍स के सभी 30 शेयर लाल निशान पर थे. यानी सभी शेयर में बिकवाली आई है।

इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्‍स 708.68 अंक या 2.07 प्रतिशत के नुकसान से 33,538.37 अंक पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो ये 214.15 अंक या 2.12 प्रतिशत के नुकसान से 10,000 अंक से नीचे 9,902 अंक पर आ गया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY