कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना मिसाल दे…।सब तो ऐसे ही बोलते हैं लेकिन करता कौन है?

अभिनव सिंह छोटू ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति को परस्पर सहयोग की भावना रखना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में एक योद्धा बनकर धैर्य के साथ सरकार एवंं स्थानीय  प्रशासन के निर्देशों का  पालन करनाा चाहिए।

0
1679

आये हो निभाने को जब किरदार ज़मीं पर

कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे

लखनऊ / गाजीपुर। ये शेर तो किसी शायर का है लेकिन पढ़ा है अभिनव सिंह ने, अब आईये जानते हैं इस शेर को पढने वाले की कथनी और करनी में क्या कोई सामंजस्य है या बस यूँ ही! आपको बताते चलें कि अगर आप इस News Portal cum channel को फॉलो करते हैं तो इस न्यूज वेबसाइट ने पिछले कई दिनों से गाजीपुर स्थित. Team Rauza को फॉलो किया है तब जाकर इस नतीजे पर पहुंची है टीम रौज़ा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। 

सबको मालूम है कि कोई भी महामारी इंसानों के लिए मुश्किलें लेकर आती है अब इंसान उस महामारी से कैसे निपटाता है ये उसकी नियत पर निर्भर करता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व गाजीपुर के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा की प्रेरणा व राजनीतिक आदर्शवाद से भाजपा नगर उपाध्यक्ष अभिनव सिंह छोटू के नेतृत्व में जरूरतमंदों को राशन किट वितरण का कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला गाजीपुर के पीरनगर क्षेत्र के जरूरतमंदों को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह के हाथों से राशन किट वितरित किया। 

राशन किट वितरण के उपरांत अभिनव सिंह छोटू ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति को परस्पर सहयोग की भावना रखना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में एक योद्धा बनकर धैर्य के साथ सरकार एवंं स्थानीय  प्रशासन के निर्देशों का  पालन करनाा चाहिए। उन्होंने  इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वालों को साधुवाद  दिया और इस शेर के साथ अपनी बात रखी।

 

आये हो निभाने को जब,किरदार ज़मीं पर
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे

आज के राशन किट वितरण समारोह में मुख्य रूप भाजपा संवाद सेल के पूर्व जिला संयोजक विजय सिंह ,नीरज राय, हर्ष सिंह प्रिंस एवं लखनऊ के पत्रकार विवेक राय गांधी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY