लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वारियर्स तन मन धन से जुटे हुए हैं साथ ही साथ कोरोना से जागरुकता के लिए सामाजिक संगठन भी जी जान से जुटे हुए हैं और अभिनव प्रयोग के द्वारा समाज में जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
लखनऊ की एच जी फाउंडेशन के जरिए इस दिशा में सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है संस्था के कार्यकारी सदस्य पवन पराशर मूक संदेश के माध्यम से लोगो को कोविड 19 से बचने के लिए सलाह दे रहे हैं।
उन्होंने एक मूक संदेश के माध्यम से रहीम नगर महानगर खुर्रम नगर ,डंडाहिया बाजारों में तथा बैंकिंग एटीएम इत्यादि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर यह बहुत सावधानीपूर्वक जाकर लोगों को मूक संदेश दे कर जागरूक कर रहे हैं।
पवन पराशर एक समाजसेवी है इनका एक सप्ताह इसी तरह से इन इलाकों में सुबह व शाम के समय जा जा के यह संदेश देते रहेंगे और कोविड जैसी महामारी से लोगो को बचाने में सरकार की मदद करते रहेगे।