टीवी जर्नलिस्ट श्रुति और फिल्म शहंशाह बिग बी समेत अन्य सितारों ने दीं दशहरे की शुभकामनाएं

भारत समाचार टीवी चैनल की श्रुति, आकाशवाणी के सीनियर कार्यक्रम अधिकारी एपी सिंह, दूरदर्शन की डायरेक्टर रमा त्रिवेदी और एच जी फाउंडेशन के अमित कुमार त्रिपाठी ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शुभकामनाएं व्यक्त की है।

0
1120

मंगलवार को पूरे देश में दशहरे का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । राष्ट्रपति और पीएम  से लेकर मीडिया और खेल जगत व बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने अंदाज में देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी है।

इस कड़ी में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, खिलाड़ी अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, सारा अली खान, अर्जुन कपूर, सोनाली बेंद्रे, तापसी पन्नू, करण जौहर, जूही चावला, निमरत कौर, तमन्नाह भाटिया और काजल अग्रवाल जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं । उधर मीडिया इंडस्ट्री और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं और बधाई दी है। 

भारत समाचार टीवी चैनल की श्रुति, आकाशवाणी के सीनियर कार्यक्रम अधिकारी एपी सिंह, दूरदर्शन की डायरेक्टर रमा त्रिवेदी और एच जी फाउंडेशन के अमित कुमार त्रिपाठी ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शुभकामनाएं व्यक्त की है।

श्रुति ने अपनी फेसबुक वाल पर दशानन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है ” सत्य हमेशा सुन्दर होता है और हक़ हमेशा बुलंद, लेकिन मजाकिया अंदाज में लिखा हैप्पी रावण डे” ।

बिग बी ने टि्वटर पर एक कोलाज साझा किया है। जिसमें उनकी एक तस्वीर भी थी और उन्होंने लिखा- “दशहरा व विजय दशमी की बधाई ,सुख शांति सम्मृद्धि की दुहाई , स्नेह आदर। “

जबकि अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि “सभी को खुश दशहरा। आशा है कि इस त्योहारी सीजन में बहुत सारी समृद्धि और खुशी आए “।

सारा अली खान ने अपनी, अपनी मां अमृता सिंह और उनके भाई इब्राहिम अली खान की एक तस्वीर साझा की और लिखा “सभी को दशहरे की शुभकामनाएं। आप के अंदर और आपके आस-पास की बुराई का रावण के पुतलों की तरह विनाश हो ।”

अनुष्का शर्मा ने अपनी इच्छा को सरल और मधुर रखा और लिखा- “हैप्पी दशहरा। चलो विजय और अच्छाई की भावना का जश्न मनाएं! यह शुभ दिन आपके और आपके परिवार के लिए खुशी और समृद्धि लाए।

अर्जुन कपूर ने अपने प्रशंसकों के लिए “समृद्धि और खुशी से भरा वर्ष” की कामना की और ट्वीट किया- “इस दशहरे, आइए हम अपने भीतर की बुराई को नष्ट करें और एक उज्जवल वर्ष की आशा करें। सभी को समृद्धि और खुशियों से भरा वर्ष की शुभकामनाएं। शुभ दशहरा!

LEAVE A REPLY