व्हाट्सएप्प ला रहा है यूनीक फीचर, यूजर्स को भेजे मैसेज अपने आप होंगे डिलीट 

अगर आप चाहते हैं कि किसी मैसेज को बाद में न पढ़ा जा सके और वो इंस्टेंट यूज के लिए हो तो आप पहले से सेलेक्ट कर सकते हैं

0
612

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप लगातार खुद में बदलाव ला रहा है और समय के साथ साथ इसने अपने यूजर्स को लगातार कई अपडेट्स के साथ बेहतर तरीके से जोड़ा है। अब व्हाट्सएप एक ऐसा यूनीक फीचर लेकर आया है जिसमें सामने वाले को भेजे मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे।व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम डिसएपीयरिंग मैसेज है और इस फीचर की मदद से एप एक तयशुदा वक्त के बाद आपके भेजे हुए संदेश को डिलीट कर सकता है।

अगर कंपनी इस फीचर को जल्द ही जारी कर देती है तो व्हाट्सएप के जरिए होने वाली बातचीत का सिस्टम पूरी तरह बदल सकता है

लोगों को यूनीक चैटिंग एक्सपीरिएंस मिल सकता है। इस के जरिए अगर आप चाहते हैं कि किसी मैसेज को बाद में न पढ़ा जा सके और वो इंस्टेंट यूज के लिए हो तो आप पहले से सेलेक्ट कर सकते हैं कि वो मैसेज बाद में ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएं। 

LEAVE A REPLY