जब देखा विज्ञान का चमत्कार तो मलीन बस्ती के बच्चों ने कहा… वाह, ये तो फिल्मों से भी ज्यादा मज़ेदार

0
399

लखनऊ । एच जी फाउंडेशन के तत्वाधान में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के सहयोग से झुग्गी झोपड़ी और वंचित बच्चो को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नि:शुल्क शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

परियोजना समायोजक के अनुसार आंचलिक विज्ञान नगरी  द्वारा प्रदेश के गरीब व् वंचित बच्चो में विज्ञान के प्रति उत्सुकता बढ़ाने के समय समय पर ऐसे कार्यक्रम कराये जाते हैं । भ्रमण के अंतर्गत बच्चो को थ्रीडी मूवी ,गुरुत्व नियम व हवा दाब और वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी दी गई ।

संस्था के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने विज्ञान के आविष्कारो के बारे में  व्यख्यान और क्विज़ के माध्यम से बच्चो को जानकारी दी । बच्चो ने विज्ञान नगरी में खेल खेल में विज्ञान को जानने व् सीखने की कोशिश की और खूब मस्ती भी की और संस्था द्वारा शैक्षिक भ्रमण में शामिल रहे रहीम नगर और पंत नगर के 72 बच्चो को अल्पाहार भी उपलब्ध कराया गया  बच्चे, एच जी फाउंडेशन संस्था के इस छोटे प्रयास से बहुत खुश दिखे । इस भ्रमण कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक हरि प्रताप , अध्यक्ष अमित कुमार त्रिपाठी, शहनाज,शबनम ,मुकेश, रुकसाना भी बच्चो के साथ इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल रहे। 

LEAVE A REPLY