बोला था ना, करारा जवाब मिलेगा, पाकिस्तान के बाद चीन को भी चांपा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं और हालिया घटनाक्रम पूरी तरह से देश का अंदरुनी मामला है।

0
388

संयुक्त राष्ट्र में चीन की ओर से जम्मू कश्मीर और लद्दाख पर की गई टिप्पणी के बाद भारत ने करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने चीन को चेताया है कि कश्मीर और लद्दाख, भारत का अभिन्न अंग हैं। रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख पर हमें चीन के विदेश मंत्री की टिप्पणी के बारे में पता लगा। चीन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि अन्य देश भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करेंगे।

चीन का राष्ट्रीय झंडा

मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौते के अनुसार विवाद को शांतिपूर्ण और उचित तरीके से हल किया जाना चाहिए। पाकिस्तान के करीबी चीन ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जिससे एकतरफा कार्रवाई दिखे और जो स्थिति बनी हुई है, वह बदल जाए।वांग के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं और हालिया घटनाक्रम पूरी तरह से देश का अंदरुनी मामला है। उन्होंने कहा चीन भारत के इस रुख से पूरी तरह परिचित है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है तथा हाल के घटनाक्रम पूरी तरह से हमारा अंदरुनी मामला है।

LEAVE A REPLY