पीएम मोदी भले ही यह कहें कि सारे चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जाएंगे, लेकिन यू पी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के बयान से साफ हो गया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में राम मंदिर अहम मुद्दा बन सकता है| मौर्य ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षत्कार में कहा कि देश की जनता चाहती है राम मंदिर जल्द से जल्द बने| केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले दस साल से समाजवादी पार्टी और बीएसपी की सरकार थी| वहीं केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी| लेकिन किसी ने अयोध्या में कुछ नहीं किया| महेश शर्मा अयोध्या का विकास कर रहे हैं तो सब को परेशानी हो रही है| मौर्य बोले कि चुनाव में यूपी की राम भक्त जनता समाजवादी पार्टी की भ्रष्ट सरकार को सबक सिखा देगी| 14 साल बाद यूपी में बीजेपी का भी वनवास खत्म होगा और राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी| अखिलेश यादव के थीम पार्क बनाने के ऐलान पर चुटकी लेते हुए मौर्या ने कहा कि चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के नेता म्यूजियम जाएं या फिर सैफई जाएं| अब देखने वाली बात यह है कि केशव प्रसाद मौर्या के इस बयान को जनता का कितना समर्थन मिलता है और केंद्रीय संगठन इस पर कितना तवज्जो देता है|